हम लोग बालो को सुन्दर बनाने के लिए बहुत तरीके इस्तेमाल करते है.आजकल बालो को सुन्दर बनाने के लिए कई तरह की एक्सेसरीज का प्रयोग किया जाने लगा है. इन्हीं एक्सेसरीज में आज हेयर रिंग सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है. हेयर रिंग जो बालों को डेकोरट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. हेयर रिंग का प्रयोग बालों में करने के लिए बालों को अच्छे स्टाइल से बनाना जरूरी होता है. आज हम बता रहे हैं बालों को सुंदर लुक प्रदान करने में हेयररिंग किस प्रकार से मदद करते हैं. 1-बालों में नई लुक देने के लिए आप जब भी हेयर रिंग का उपयोग करे, उसके लिए सबसे पहले चोटी बना लें. फिर एक-एक करके उसे बालों में लगाती जायें. 2-आप अपने बालों में जैसे फ्रेंच, डबल डच हेयर या फिर सिंपल हेयर चोटी, किसी भी तरह का स्टाइल बनाकर हेयर रिंग्स का प्रयोग करें. यह रिंग्स आपके बालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचती और बड़ी ही असानी के साथ बालों में लग जाती है. इससे बाल उलझते भी नही है. बस इस बात का ख्याल रखें कि रात को सोने से पहले इन हेयर रिंग्स को निकाल दे 3-पहले आप बालों की चोटी बना लें फिर इसे थोडी-थोडी दूरी पर लगा लें.