दांत में दर्द बहुत तकलीफदेह होता है. कई बार यह दर्द इतना तकलीफदेह होता है इसे सहना मुश्किल हो जाता है. लेकिन कुछ ऐसे तरीके है जो इस दर्द से राहत पाने के लिए अपनाये जा सकते है. 1-हींग के इस्तेमाल से दांत के दर्द से तुरंत मुक्ति पायी जा सकती है.आप बहुत आसानी से इसे इस्तेमाल कर सकते है. दांत के दर्द से छुटकारा पाने के लिए चुटकी भर हींग को मौसम्मी के रस में मिलाकर उसे रुई में लेकर अपने दर्द करने वाले दांत के पास रखे. दांत के दर्द से तुरंत आराम मिलेगा. 2-दांत के दर्द में लहसुन भी बहुत जल्दी आराम दिलाता है. लहसुन में एंटीबायोटिक गुण होते है, जो अनेक प्रकार के बैक्टीरिया से लड़ने की शक्ति रखते है. दांत में दर्द होने पर लहसुन की सिर्फ 2 कली मुँह में डालकर चबाते रहे बहुत जल्दी आराम मिलेगा. 3-पीसी हुई हल्दी और सरसो का तेल लेकर अच्छे से मिला ले. इस पेस्ट को बनाकर आप एक डिब्बे में पैक कर ले और सुबह अपने टूथपेस्ट की जगह हल्दी और सरसो के तेल के पेस्ट का इस्तेमाल करे.पेस्ट करने के लिए आप अपने हाथो का भी इस्तेमाल कर सकते है . दांतो के लिए फायदेमंद है अनार का ज्यूस हर तरह के इन्फेक्शन से बचाती है लौंग दांतो और मसूड़ों के लिए फायदेमद है पुदीने का तेल