अगर आप अपनी स्किन को ब्यूटीफुल और ग्लोइंग बनाना चाहती है तो हम आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जो आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने में आपकी मदद करेंगे. अपनी स्किन को साफ़ करने के लिए आप घर पर ही इस टोनर बना सकती हैं. इस टोनर को बनाकर आपको सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन मिल जाएगी. आइये जानते है घर पर टोनर बनाने का तरीका-. नींबू का रस, चावल, पानी 1-सबसे पहले चावल को पानी में भीगा दे. इस बात का ध्यान रखे की चावल को भिगाने के लिए हमेशा गर्म पानी का ही इस्तेमाल करे. 2-कुछ घंटो के बाद इस पानी को छान ले और इसमें थोड़ा नींबू का रस मिला लें. अब इसे अच्छे से मिलाये. 3-अब इस मिक्चर को थोड़ी देर के लिए फ्रिज में ठंड़ा होने के लिए रख दें. 4-आपका टोनर तैयार है.जब भी अपने चेहरे को धोये तो उसके बाद इस टोनर को अपने चेहरे पर इस्तेमाल करें. 5- दो मिनट के लिए इस टोनर को अपने चेहरे पर लगा रहने दे. और फिर ठंड़े पानी से धो लें. 6-रोज़ाना दो बार इस टोनर का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करे. ऑयली स्किन वालो के लिए इस टोन का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है. चावल का पानी हमारी त्वचा में मौजूद एक्स्ट्रा आयल निकालकर पोर्स को टाइट करता है. यह आपकी त्वचा को रेडिएंट बनाने में भी मदद करता है. संतरे के इस्तेमाल से पाए गोरी और निखरी त्वचा मुंहासो की समस्या से निजात दिलाते है केसर और तुलसी टमाटर और निम्बू के इस्तेमाल से लाये अपने चेहरे में निखार