घरेलु तरीको से दूर करे स्किन की सभी समस्याएँ

मौसम चाहे कोई भी हो पर हमारी स्किन से जुडी समस्याएँ कभी भी हमारा पीछा नहीं छोड़ती है.हर मौसम मे हमारी स्किन को अलग अलग समस्याओंका सामना करना पड़ता है.स्किन से जुडी सबसे मुख्य समस्याएँ जैसे मुंहासे,रूखापन,दाग-धब्बे,ऑयली स्किन आदि होती है,इन समस्याओ से छुटकारा पाने के लिए लड़किया बहुत महंगे मंहगे ब्यूटी प्रॉडक्ट इस्तेमाल करती है पर आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु उपायों केबारे में बताने जा रहे यही जिनके इस्तेमाल से आप इन समस्याओ से छुटकारा पा सकते हैं. 

1- अगर आपके चेहरे पर कोई चोट लग गयी है और इसका घाव जल्दी नहीं भर रहा है तो इसका खास ध्यान रखना ज़रूरी हो जाता है,ऐसे में आपने  नीम के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते है,इसके लिए नीम के थोड़े से पत्ते लेकर इनका रस निकाल ले,अब इन पत्तों के रस को घाव पर लगाएं. इससे जख्म आसानी से भर जाएगा और जल्दी ठीक भी हो जाएगा. 

2- स्किन इंफैक्शन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सेब का रस निकाल कर अपने चेहरे पर लगाएं. ऐसा करने से स्किन इंफैक्शन की समस्या बहुत जल्दी दूर हो जाएगी, इसके अलावा आप अपनी डाइट में भी सेब को शामिल कर सकती है. 

3-अगर आपके चेहरे पर बहुत दाग-धब्बे है तो इन्हे दूर करने के लिए थोड़े से पानी में हल्दी की गांठ को भिगो दे जब ये अच्छे से भीग जाये तो इस पानी से चेहरा धोएं. अगर आप लगातार इसका इस्तेमाल दिन में 2 बार करेगी तो इससे आपके चेहरे के दाग-धब्बे दूर होने शुरू हो जाएंगे. 

जानिए क्या होते है स्किन के पोर्स बंद होने के कारण

 

पान के पत्तो से निखारे अपनी रंगत

एस्पिरिन की गोलिया दूर कर सकती है एक्ने और पिम्पल्स की समस्या

 

Related News