दूध और हल्दी के इस्तेमाल से पाए अपर लिप्स हेयर्स से छुटकारा

लड़कियां अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए क्या कुछ नहीं करती है. वो अपनी आंखों से लेकर होंठो तक का पूरा ध्यान रखती है. पर बहुत सी लड़कियों के होंठो के ऊपर बहुत सारे बाल होते है जो देखने में बहुत ख़राब लगते है, बहुत सी लड़कियां इन बालो को हटाने के लिए धागे या वैक्स का इस्तेमाल करती है , पर इसमें बहुत दर्द होता है, और कभी कभी तो स्किन पर रेशेज भी पड जाते है, पर आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आप बिना दर्द के ही अपने होंठो के ऊपर के अनचाहे बालो से मुक्ति पा सकती है,

1- अगर आपके होंठो के ऊपर बहुत सारे बाल है तो इनसे छुटकारा पाने के लिए एक बाउल में थोड़ी सी हल्दी ले ले, अब इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना ले, और इसे अपने होंठो के ऊपर लगाकर अच्छे से स्क्रब करे, अगर आप सप्ताह में 4 बार ऐसा करती है तो आपको आपके अपर लिप्स हेयर्स से छुटकारा मिल जायेगा,

2- अपर लिप्स हेयर्स को दूर करने के लिए नींबू के रस में थोड़ा सा पानी और चीनी मिलाकर अपने होंठों के ऊपर लगाएं और जब ये सूख जाये तो इसे धों दें. ऐसा करने से आपके अपरलिप हेयर दूर हो जायेगे,

3- अगर आपके होंठो के ऊपर बहुत सारे बाल है तो इसे दूर करने के लिए एक बाउल में एक चम्मच हल्दी ले ले, अब इसमें थोड़ा सा दूध मिलाकर पतला पेस्ट बना ले, अब इसे अपने अपरलिप हेयर पर लगाएं. जब ये अच्छे से सूख जाये तो इसे रगड़कर साफ कर लें. ऐसा करने से आपको अपरलिप के बालों से जल्द ही छुटकारा मिलेगा.

 

अल्कोहल के इस्तेमाल से पाए पिम्पल्स की समस्या से छुटकारा

टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए करे चावल आटे का इस्तेमाल

स्किन की रंगत को निखारती है तुलसी

 

Related News