आंखों की सुंदरता बरक़रार रखने के लिए इनका ध्यान रखना भी बहुत ही आवश्यक होता है। आम तौर पर हम खीरे का इस्तेमाल खाने में ही करते है हम इस बात से पूरी तरह अनजान है कि खाने के अतिरिक्त भी इसके कई सारे इस्तेमाल हो सकते है। खीरे का उपयोग आंखों को आराम पहुंचाने के लिए भी किया जाता है। यदि आंखो को आराम मिलेगा तो आंखें बहुत ही अधिक सुन्दर दिखाई देंगी। इतना ही नहीं खीरे का उपयोग करके आपकी आंखों को कई समस्याओं से भी निजात पा सकते हैं जैसे । - आंखों की सूजन कम हो सकती है - आंखों में होने वाली जलन से राहत - काले घेरों से राहत - आंखों के नीचे झुर्रियो से मुक्ति आपको बता दें कि खीरे में एस्कॉर्बिक और कैफिक एसिड की प्रचूर मात्रा पाई जाती है, इसका प्रयोग करके आंखों की सूजन को दूर किया जा सकता है। इसके उपयोग के लिए खीरे को फ्रिज में कुछ देर के लिए रख दें, इसके बाद खीरे के दो टुकड़े करके इसे अपनी आंखों पर रख लें। आंखो की सूजन से जल्द राहत पाने के लिए इसका इस्तेमाल रोजाना नियमित रूप से जरूर करना चाहिए। यह आँखों में होने वाली जलन को भी दूर करता है। सिर्फ स्वाद ही नहीं, गुणों का भी खज़ाना है किशमिश मधुमेह से परेशान लोगों के लिए खुशखबरी, इस उपचार से मिलेगी राहत अगर लेना है चटपटे स्वाद का मजा तो, अभी घर में बनाएं अरबी की कढ़ी