हर लड़की चाहती है उसका रंग गोरा और चेहरा ग्लोइंग हो. कुछ घरेलू तरीके अपना कर भी अपने चेहरे की रंगत निखार सकती है. घर में पड़ी घरेलू चीजों को इस्तेमाल करके ब्लीच बना सकती है और अपने चेहरे पर लगा सकती है. इससे आपके चेहरे को कोई साइड इफैक्ट भी नहीं होगा क्योंकि इन चीजों में कैमिकल्स नहीं होते है, जो हमारी स्किन को नुकसान पहुंचाते है. आइए जानते है नैचुरल तरीके से ब्लीच बनाने का तरीका. सामग्री 2 टीस्पून संतरे का रस ,हल्दी पाऊडर बनाने का तरीका सबसे पहले 2 टीस्पून संतरे को रस को हल्दी में पाऊडर में मिलाएं. इस मिक्सचर को रात को सोने से पहले अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. ऐसा रोजाना करें. इसको अपने चेहरे पर 20 से 30 मिनट लगाकर छोड़ दें. फिर बाद में सादे पानी की मदद से चेहरे को धो लें. इससे चेहरे पर ग्लो आएगा, साथ ही रंगत में असर दिखाई देगा. इतना ही नहीं, चेहरे पर मौजूद निशान भी गायब हो जाएगे. कैसे करे प्रेग्नेंसी के बाद ढीले पेट को टाइट जानिए क्या होती है मेनोपोज़ के बाद आने वाली समस्याएं ज़्यादा सेल्फी लेने से पहुँचता है सेहत और स्किन दोनों को नुकसान