पिम्पल्स से छुटकारा पाने के लिए करे अनार के छिलके का प्रयोग

अनार में कई सारे औषधीय गुण होते है, जो हमारी स्किन और सेहत के लिए कारगार साबित होते है.लेकिन इसका छिलका भी किसी से कम नहीं है. इसके छिलके में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते है, जो हमारी स्किन को कई तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाते है. 

आइए जानते है अनार और उसके छिलके के कई ब्यूटी गुण.    1-अनार के छिलके का पाऊडर शहद और चीनी मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इस पेस्ट के अपने हाथों से चेहरे पर रगड़े, फिर सादे पानी की मदद से चेहरे धो लें. इससे चेहरे की रंगत में निखार आएगा. 

2-अनार के रस को ओटमील के साथ मिलकार अपने चेहरे पर लगाए. इससे चेहरे की अंदर से सफाई होगी और चेहरे पर मौजूद गंदगी दूर होगी.     3-अनार के बीज के पाऊड में शहद मिलाकर पिंपल्स वाली जगह पर लगाएं, इसको हल्के हाथों से थोड़ी देर रगड़े.  20 मिनट ऐसे ही लगा रहने के बाद चेहरे को पानी से धो लें. 

4-आधा कप अनार के जूस में नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगाएं. इसको लगाने के 2 घंटे बाद शैंपू कर लें. 

5-रात को सोने से अपने चेहरे पर कॉट की मदद से आनार का रस लगाएं. सुबह उठने के बाद चेहरे पानी के साथ धो लें. 

अपने चेहरे पर लगाए नेचुरल फेस पैक

झुर्रिया मिटाने के लिए करे गुलाबजल का इस्तेमाल

ख़ूबसूरती बरक़रार रखने के लिए इस्तेमाल करे ये फेस पैक

 

Related News