अक्सर गर्मी के मौसम में लगातार काफी देर तक पैरो में जूते पहने रहने के कारन पैरो में ज़्यादा पसीना आने लगता है जिसके कारन पैरो से तेज बदबू आने लगती है.कभी कभी इस बदबू के कारन लोगो के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है आज हम आपको पैरो की बदबू से छुटकारा पाने के कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे है. 1-सेंधा नमक के इस्तेमाल से पैरो से आने वाली बदबू से छुटकारा पाया जा सकता है.इसे इस्तेमाल करने के लिए एक बर्तन में थोड़ा सा गुनगुना पानी डालकर इसमें थोड़ा सा सेंधा नमक मिला ले.अब इस पानी में अपने पैरों को 15 मिनट डालकर रखे. ऐसा करने से पैरो से आने वाली बदबू दूर हो जाएगी. 2-अगर आप अपने पैरो की बदबू से छुटकारा पाना चाहते है तो दिन में दो-तीन बार अपने पैरो को धोये.दिन में दो तीन बार पैरो को धोने से पैर में मौजूद बैक्टीरिया दूर हो जाते है जिससे पैरों की बदबू भी दूर हो जाती है. 3-अपने पैरों से बदबू को दूर करने के लिए एंटी-फंगल और एंटी-सैप्टिक बॉडी पाऊडर का इस्तेमाल करें. इसे इस्तेमाल करने के लिए रोज रात को सोने से पहले इसे पैरों पर लगा लें. जानिए क्या है ब्यूटी के लिए पान के पत्तो का इस्तेमाल घी के इस्तेमाल से पाए दो मुहे बालो की समस्या से छुटकारा अदरक के इस्तेमाल से पाए डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा