अगर आप खूबसूरत दिखना चाहती है तो ब्यूटी ट्रीटमेंट को छोड़कर कुछ घरेलू तरीकों पर ध्यान दें तो ऐसे में आप बेदाग, गोरी और सुंदर त्वचा पा सकती हैं. पहला मास्क एक चम्मच नारियल दूध ,एक चम्मच नींबू का रस,एक चम्मच शहद,एक चम्मच ग्लीसरीन सबसे पहले एक कटोरी में नारियल दूध डालें और उसके ऊपर से नींबू का रस, शहद और ग्लीसरीन मिलाएं. अब सारे मिश्रण को अच्छी तरह मिलाकर फेस मास्क तैयार कर लें. इस मास्क को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें. दूसरा मास्क एक स्लाइस पपीता,आधा चम्मच दही,एक चुटकी हल्दी इस मास्क को तैयार करने के लिए सबसे पहले पपीते को अच्छी मसल लें. इसके बाद इसमें दही और हल्दी मिलाएं. सभी मिश्रण को अच्छी तरह मिला के फेस मास्क तैयार कर लें. इस मास्क को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें. लंबे और खूबसूरत बालो के लिए बेस्ट है करी पत्ते का हेयर पैक ओटमील के फेस पैक से पाए चेहरे के अनचाहे बालो से छुटकारा ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद है केले और दही का फेस पैक