इन फूलो से करे भगवान की पूजा

हमारे धर्म-ग्रंथों में फूलों को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है.ऐसा माना जाता है की फूल पुण्य में बढ़ोतरी करने वाले और पापों का नाश करने वाले होते है.धर्मशास्त्रों में बताया गया है की सभी देवी-देवताओं को अलग-अलग फूल प्रिय होते हैं. आज हम आपको बताएंगे कौन-से भगवान को कौन-से फूल चढ़ाना सबसे अच्छा होता है.

1-भगवान् गणेश को दूर्वा बहुत प्रिय होती है.पर गणेश जी को दूर्वा चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखे की हमेशा दूर्वा के ऊपर की तीन या पांच पत्तिया ही गणेश जी को चढ़ाये.

2-शिवजी को हारश्रिंगार और नाग केसर के सफ़ेद फूल बहुत पसंद होते है.इसके अलावा आप कमल गट्टे,कुसुम और कनेर के फूलो को भी शिवजी को चढा सकते है.

3-हनुमान जी को लाल फूल पसंद होते है ,इसलिए हनुमान जी की पूजा में लाल गुलाब,लाल गेंदा आदि के फूल चढाने चाहिए.

4-सूर्य देव की उपासना के लिए कुटज के फूलो का प्रयोग करना चाहिए,

5-विष्णुजी को कदम्ब,चंपा,जूही,और कनेर के फूल पसंद होते है,इन फूलो से इनकी पूजा करने से विष्णुजी प्रसन्न होते है.

 

जानिए अच्छी सेहत के लिए कुछ वास्तु उपाय

गुरुवार के दिन ये काम करना पड़ सकता है महंगा

जानिए क्या होता है शहद का वास्तुशास्त्र में महत्व

 

Related News