हमारे खान पान का सीधा असर हमारी खूबसूरती पर पड़ता है, जिसमें से झड़ते बालों की समस्या आम है.आज हम आपको कुछ ऐसी घरेलू चीजों का इस्तेमाल करने के बारे में बताएंगे, जिनका कोई नुकसान भी नहीं होता और बाल सुंदर, घने, काले, लंबे हो जाते है. इन चीजों को आप शैंपू के रूप में इस्तेमाल कर सकते है. 1-बालों पर प्याज का रस 15 मिनट बालों पर लगाकर रखें. इसके बाद बालों के शैंपू कर लें. इससे बालों का झड़ना बंद होगा. साथ ही वह समय से पहले सफेद नहीं होंगे. 2-कच्चे आलू के रस को ऑयल की तरह बालों पर लगाएं. फिर 15 मिनट बाद सादे पानी से धो लें. 3-आंवले को बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. आंवले के रस को बालों पर लगाकर 20 मिनट के लिए रख दें. इससे बाल काले और हैल्दी रहते है. 4-चाय की पत्ती को उबाल कर उससे बालों को धोएं. इससे बालों में चम आएगी और लंबे समय तक काले रहेंगे. 5-कढी पत्तों को पानी में उबालकर उससे बालों को धोएं. इससे बाल काले रहेंगे और हैल्दी भी होंगे. 6-बेकिंग सोड़ा को पानी में घोलकर बाल धोएं. इससे बालों की गंदगी दूर होगी साथ ही बालों से एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाएगा. ये हेयर पैक बनाएगा आपके बालो को लंबा और खूबसूरत ये है ब्यूटी के छोटे छोटे टिप्स इन चीजो के सेवन से हो सकती है बालो के झड़ने की समस्या