धूप की गर्मी के कारण पैरो पर काले धब्बे और फुट वियर के निशान जैसी समस्याए हो जाती है.जिसकी वजह से सिर्फ आपके पैर ही नहीं, पूरा व्यक्तित्व प्रभावित होता है. हमारे द्वारा बताये हुए कुछ टिप्स की मदद से आप अपने पैरो को तेज धूप में भी साफ-सुथरा और खूबसूरत बना सकते है. 1-अपने पैरो को सुन्दर बनाने के लिए रोज पैरो पर मॉइस्चराइज का इस्तेमाल करे. रात को सोने से पहले पैरों की क्रीम से मसाज करे. अपने पैरो की मसाज के लिए आप ग्लिसरीन में नीबू का रस और गुलाब जल समान मात्रा में मिला कर इस्तेमाल कर सकती है. 2-अपने चेहरे की तरह अपने पैरो पर भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करे. नाखूनों पर भी सूर्य की हानिकारक किरणों का उतना ही असर पड़ता है. इसलिए नाखुनो पर भी सनस्क्रीन लगाए. 3-पैरो से धुप के काले निशान हटाने के लिए पाउडर स्क्रब में दही मिलाकर थोड़ी देर पैरों पर मलें और फिर साफ पानी से धो दें. इससे आपके पैरों की खूबसूरती और निखर जाएगी. टमाटर के इस्तेमाल से दूर करे अपने चेहरे की झुर्रिया इन तरीको से लाये अपने चेहरे की रौनक को वापस ये है यंग दिखने के बेहतरीन फॉर्मूले