कभी-कभी जिंदगी में ऐसी परिस्थितियां आ जाती है की व्यक्ति को मजबूरी वश क़र्ज़ लेना पड़ता है. जिसको चुकाने में नौकरी या फिर घर का संतुलन विगड़ जाता है. ऐसे में आप कुछ उपायों को अपनाकर अपनी परेशानियों को दूर कर सकते हैं. 1-विष्णुजी की प्रतिमा और चित्र के सम्मुख भगवान का स्मरण करें और ऋणुक्ति के लिए नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें. ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नमो नमो.. 2-यदि आप ऋणग्रस्त हैं तो पूजा कक्ष में धन की देवी मां लक्ष्मीजी के चित्र की पूजा करने का साथ ही 21 हकीक पत्थर का भी पूजन करें और उन्हें अपने मकान में ही कहीं भूमि में गड्डा करके रख दें और उसके ऊपर से मिट्टी की सतह को बना दें. इससे शीघ्र ही ऋण मुक्ति मिल जाती है. 3-प्रत्येक बुधवार को प्रातः काल गाय को हरा चारा खिलाने से भी ऋणमुक्ति जल्द मिल सकती है. तुलसी में दूध चढाने से आती है सम्पन्नता बैडरूम में ना लगाए पेड़ पौधे