बालों की सुंदरता सिर्फ लंबे होने से आती है बल्कि लंबे बालो के साथ इनमे चमक होना भी बहुत ज़रूरी होता है.पर ऐसा हो नहीं पाता है.पर आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे तरीके जिनके इस्तेमाल से आप लंबे और चमकदार बाल पा सकती हैं. 1-अगर आप लंबे और शाइनी बाल चाहती है तो रात में सोने से पहले बालो में कोकोनट मिल्क लगाए. सुबह उठने के बाद पानी से धो लें.इसमें मौजूद प्रोटीन,आयरन, पोटैशियम और एसेंशियल फैट्स बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. 2-दो ग्रीन टी बैग्स को एक कप पानी के साथ उबाले कर अपने बालों में लगा ले फिर एक घंटे बाद बालो को को अच्छी तरह धोएं. ग्रीन टी में मौजूद पोलीफेनॉल्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों को शाइन देने के साथ उन्हें बढ़ने में भी मदद करते हैं. 3-.बालो में चमक लाने के एक अंडे के सफेद हिस्से को निकाल लें. इसमें अब 1 चम्मच ऑलिव ऑयल और 1 चम्मच शहद मिलाएं. इसे अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं और 25 मिनट बाद इसे धोकर शैम्पू कर लें. हफ्ते में ऐसा दो बार करें. टूटते बालो का देसी इलाज ये गलतियां बन सकती हैं बालो के टूटने की वजह