अगर घर में वास्तु दोष हो तो घर में हमेशा कोई न कोई परेशानी बनी रहती है.पर अगर हमारे द्वारा बताये गए इन कुछ आसान से वास्तु टिप्स प्रयोग करेंगे तो अपने घर को आकर्षक और खुशहाल बना सकते हैं. घर के वास्तु दोष करने के आसान उपाय... 1-अपने घर में के टॉयलेट और स्नानघर को हमेशा घर के दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर ही बनाएं. इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा. इस बात का हमेशा ध्यान रखें की घर के चारों कोने को सुरक्षित रखे.इन कोनो में कभी टॉयलेट नहीं बनाना चाहिए. पूर्व व दक्षिण की दिशा में टॉयलेट बनवा सकते हैं. यही उनकी सही दिशा है. 2-अपने ऑफिस से जुडी फाइल्स को हमेशा अपने घर की पूर्व उत्तर दिशा में रखें. इस जगह पर फाइल्स को रखने से आपके कार्य जल्दी सफल होंगे. अगर आपके परिवार में कोई कानूनी मामला चल रहा हो उनके लिए यह वास्तु सूत्र काफी फायदेमंद साबित हो सकते है. कालसर्प दोष को दूर करने के कुछ आसान उपाय काली मिर्च और काला नमक भी दूर करते है शनिदोष यहाँ चमत्कारी तरीके से बनता है ॐ