गणेश चतुर्थी आने में कुछ ही शेष रह गए है,गणेश चतुर्थी आने पर गणेश भक्तो का उत्साह देखते ही बनता है,हर भक्त बाप्पा के स्वागत की तैयारी में लगा हुआ है,ऐसा माना जाता है की अगर कोई व्यक्ति सच्चे मन से गणेश चतुर्थी की पूजा में गणेशजी से कुछ मांगता है तो उसकी मनोकामना ज़रूर पूरी होती है,आज हम आपको गणेश चतुर्थी के दौरान गणेश जी पूजा के कुछ तरीको के बारे में बताने जा रहे है इन तरीको से गणेशजी की पूजा करने से वो प्रसन्न हो जाते है और आपको मनवांछित फल के प्राप्त होने का वरदान भी देते है, 1-गणेश चतुर्थी के दौरान भगवान गणेश की पूजा में दूर्वा तथा मौदक का प्रयोग ज़रूर करे,गणेशजी को ये दोनों ही चीजे अत्यंत प्रिय है,इस बात का ध्यान रखे की गणेशजी को हमेशा 7 के गुणांक जैसे 7, 16, 25 की संख्या में ही मोदक चढ़ाये तो ये बहुत श्रेष्ठ होता है. 2-भगवान गणेश को दूर्वा तो बहुत पसंद है पर इनकी पूजा करने के लिए कभी भी दूर्वा को रविवार के दिन नही तोड़ना चाहिये. 3-इस बात का हमेशा ध्यान रखे की भगवान गणेश की पूजा में तुलसी भूलकर भी ना चढ़ाये, 4-अगर आप बुद्धि धैर्य और संतान सुख प्राप्त करना चाहते है तो गणेश चतुर्थी के दौरान सच्चे मन से भगवान् गणेश की पूजा करे. शंख के प्रभाव से दूर हो जाती है घर की नकारात्मक ऊर्जा जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर श्री कृष्ण की पूजा के कुछ खास तरीके जानिए क्यों नहीं होता है शिवजी की पूजा में केतकी के फूलो का प्रयोग