धन की कमी को दूर करने के लिए नवरात्री में करे ये उपाय

नवरात्री शुरू होने वाली है, हमारे धर्मशास्त्रों के अनुसार नवरात्री के दिनों में माँ दुर्गा की सच्चे मन से पूजा करने से वो बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाती है. ज्योतिषशास्त्र में भी कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है जिन उपायों को नवरात्री के नौ दिनों में करने से आपके जीवन से पैसो से जुडी सभी समस्याए दूर हो जाती है.

1-नवरात्री के पहले दिन स्नान करने के बाद माँ दुर्गा के सामने पीले रंग का आसन बिछा कर उनके सामने बैठ जाये.

2-अब माँ दुर्गा के सामने घी से बने नौ दिए जला दे इस बात का ध्यान रखे की ये दिए शाम तक ना बुझने पाए.

3-अब इन दियो के सामने लाल रंग में रंगे हुए चावलों का एक ढेर बना ले. अब इस चावल के ढेर पर श्रीयंत्र को स्थापित करके इनकी पूजा फूल कुमकुम धूप दीप आदि से करे.

4-अब एक प्लेट में सिंदूर से स्वास्तिक बनाकर अपने सामने रखे और उसकी पूजा करे. अब इस श्रीयंत्र को अपने घर के मंदिर में स्थापित कर ले,और बाकी की सभी सामग्रियों को नदी में प्रवहित कर दे. अगर आप पूरी श्रद्धा से इस उपाय को करते है तो आपके जीवन में धन की कोई कमी नहीं रहेगी.

 

जानिए क्या होता है श्राद्ध के महीने में कौए का महत्व

श्राद्ध की पूजा में ज़रूर करे तुलसी के पत्तो का इस्तेमाल

श्राद्ध पक्ष में इन चीजों का दान करना होता है अच्छा

 

Related News