आज के समय हर कोई इतना बिजी रहने लगा है की उनके पास ज़रा भी टाइम नहीं रहता है, फिर चाहे वो महिलाएँ हो या पुरुष, लगातार नज़रअंदाज़ होने के कारण महिलाओ की स्किन रूखी और बेजान हो जाती है, जिससे उनके चेहरे का रंग सांवला होने लगता है. कई महिलाएँ समय बचाने के लिए फेयरनेस क्रीम्स का इस्तेमाल करती है पर इससे भी कोई फायदा नहीं होता है,. इसलिए आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से आपकी स्किन ग्लोइंग हो जाएगी और समय के साथ साथ आपके पैसे भी बच जायेगे. जरूरत की चीजें बेसन, हल्दी,कच्चा दूध अपने स्किन में निखार लाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में थोड़ा सा बेसन ले ले, अब इसमें एक चुटकी हल्दी मिलाये और इसे कच्चे दूध की सहयता से गाढ़ा गोल कर पेस्ट बना ले, अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाए. और जब ये सूख जाये तो इसे ठन्डे पानी से धो ले, अगर आप हफ्ते में 4 बार इस पैक का इस्तेमाल करती है तो इससे आपकी स्किन में गज़ब का ग्लो आ जायेगा, इसके अलावा आप दही में नींबू का रस मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते है. इससे भी आपका रंग गोरा हो जायेगा और स्किन के सभी दाग-धब्बे दूर हों जायेगे. स्किन के पोर्स को साफ करता है अंडे और निम्बू का पील मास्क चेहरे के दाग धब्बो से छुटकारा दिलाती है नाशपाती पेट के दर्द से छुटकारा दिलाते है पीपल के पत्ते