वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर घर की कुछ चीजों में बदलाव कर लिया जाये तो घर में पोजेटिव एनर्जी आने लगती है. और साथ ही घर परिवार में सभी का स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है.इसके अलावा इन चीजों को करने से घर में खुशहाली आती है और मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं .हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे टिप्स जिनको अपना कर घर की आर्थिक स्थिति को सही किया जा सकता है. 1-अगर आप लगातार आर्थिक समस्या का सामना कर रहे है तो अपने घर के दक्षिण पश्चिम कोने में एक हैवी वेट वाली मेटल की कोई चीज रख दें. इससे आपकी धन की कमी दूर हो जाएगी. 2-घर की उत्तरी दीवाल को हमेशा नीले रंग से पेंट करवाए. इस दीवाल को कभी भी लाल रंग से पेंट नहीं करवाना चाहिए. इसके अलावा घर के किचन और टॉयलेट आसपास नहीं होने चाहिए. 3-घर के किचन में कभी भी डस्टबिन, झाड़ू, वॉशिंग मशीन और मिक्सर गाइंडर को नहीं रखना चाहिए. वास्तु में बताया गया है की इन चीजों को किचन में रखने से पैसा घर से बाहर जाता है और करियर में सफलता के मौके भी कम हो जाते हैं. 4-अगर आपके घर में पानी के निकासी की दिशा गलत है तो घर में पंचमुखी हनुमान की तस्वीर दक्षिण-पश्चिम कोने में लगाएं. टूटी हुई चीजे लाती है नकारात्मक ऊर्जा जानिए खुशहाली के लिए कुछ फेंगशुई टिप्स जानिए क्या है कपूर के वास्तु प्रयोग