शिवपुराण में बताया गया है की शिवजी पे बेलपत्र चढाने से वो बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते है और मनवांछित फल प्रदान करते है. पर क्या आपको पता है की बेलपत्र के अलावा शमी के पत्ते चढाने से भी शिवजी बहुत प्रसन्न होते है. आज हम आपको बताने जा रहे है की कैसे शिवजी को प्रसन्न करने के लिए शमी के पत्तो का प्रयोग करना चाहिए. 1-शिवजी को सावन का महीना बहुत प्रिय होता है इसलिए इस महीने में नियमित रूप से शिव मंदिर में जाकर शिव जी की पूजा करे,शिवजी की पूजा करने के लिए सबसे पहले एक ताम्बे के लोटे में गंगाजल भर उसमे चावल और सफ़ेद चन्दन मिलाकर जल चढ़ाये. जल चढ़ाते वक़्त ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करे. 2-जल चढाने के बाद शिवजी को चावल, फूल, जनेऊ, सफ़ेद वस्त्र, बेलपत्र चढ़ाये. साथ में इनके कुछ मीठा भी चढ़ाये. अब इन पर शमी के पत्ते अर्पित करे. 3-शिवजी को शमी के पत्ते चढ़ाते वक़्त इस मन्त्र का जाप करे- अमंगलाना च शमनी शमनी दुष्कृतस्य च दुः स्वप्रानाशिनी धनयां प्रपद्येहं शमी शुभाम शमी के पत्ते चढाने के बाद शिवजी की कपूर के दिए से आरती करे. इन चीजों को करने से आ सकती है घर में दरिद्रता गुलदस्ते में लगे सूखे फूल बन सकते है धन के नुकसान का कारण परेशानियों को दूर करते है गोमती चक्र के ये उपाय