अगर आपके बाल काफी हल्के है और आपके बालो पर कोई भी हेयर स्टाइल अच्छी नहीं लगती है तो हम आपको कुछ टिप्स बता रहे है जिनके इस्तेमाल से आप कुछ ही मिनटों में अपने बालो को घना बना सकती है. 1-अगर आप अपने बालो को घना घना दिखाना चाहती है तो अपने बालों में हमेशा मांग निकाले. अगर आप हमेशा सीधी मांग निकालती हैं तो सीधी मांग की जगह आड़ी-तिरछी मांग निकाल कर देखें. ऐसा करने से बालों की एक के ऊपर एक परत बन जाती है, जिससे बाल घने दिखने लगते हैं. इसके अलावा अगर आप साइड की मांग निकालती है तो आपके बालो में वॉल्यूम आता है. केले के पैक से भी बालो को घना बनाया जा सकता है. केले से बालों में वॉल्यूम आता है. बालों को घना दिखाने के लिए बालो के निचले हिस्से में ड्रायर का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे बाल फूले हुए लगते हैं. 2-ऑयली बालो को घना दिखाने के लिए थोड़े से बेबी पाउडर लेकर अपने बालों की जड़ों में अच्छे से लगाए. बेबी पाउडर आपके बालों में लगा सारा तेल सोख लेगा. अब अपने बालो में लगे पाउडर को किसी सूखे कपड़े साफ कर लें. अब आप आसानी से बालों को खुला छोड़ सकती हैं. इन तरीको से करे तेज धुप के असर को बेअसर बालो को कमज़ोर बनाते है ये आहार