इन तरीको से करे हेयर ड्रायर का इस्तेमाल

हेयर ड्रायर का इस्तेमाल बालों को सूखने के लिए किया जाता है लेकिन इसके अलावा भी इससे कई काम किए जा सकते है.  

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप हेयर ड्रायर को अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकते है. 

1-लड़कियों को नेल पॉलिश लगाना तो बहुत अच्छा लगता हैं लेकिन उन्हें इसे सुखाने में काफी दिक्कत आती है. नेल पॉलिश लगाने के बाद हेयर ड्रायर को कूल सेटिंग पर करके नेल पॉलिश को सुखाएं. 

2-कई बार प्रोडक्ट से प्राइस स्टिक हटाने में बहुत परेशानी होती है. एेसे में हेयर ड्रायर को 10 मिनट तक स्टिकर पर इस्तेमाल करें. इससे स्टिकर आसानी से निकल जाएगा. 

3-आपके नए कपड़ों में कई बार अनजाने में च्यूइंग गम चिपक जाती है. इसके लिए च्यूइंग गम पर हेयर ड्रायर चलाएं. इससे आसानी से च्यूइंग गम हट जाएंगी.  

4-आयरन खराब होने पर कपड़ों को प्रैस करने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें. कपड़ों को टेबल पर सीधा रख लें और हल्का सा पानी छिड़काएं. अब हाथ से हल्का खींचते हुए हेयर ड्रायर चलाएं. 

5-कई बार नए जूते टाइट होने के कारण पैरों में लगने शुरू हो जाते है. एेसे में जुराबों के साथ जूते पहने और हेयर ड्रायर को चलाएं. 2-3 मिनट एेसा करें. ठंडा होने पर पैरों को इससे निकाल लें. 

ओटमील के फेस पैक से पाए चेहरे के अनचाहे बालो से छुटकारा

पोटली बैग लाएगा आपकी पर्सनेलिटी में निखार

संतरे के ब्लीच से निखारे अपनी रंगत

 

Related News