फेसबुक ने आपने एप्प में एक नए फीचर को एड कियाहै. इसके चलते यूज़र आपने प्रोफाइल में 360 डिग्री वाली इमेज को अपलोड कर सकते है. इसका मतलब इमेज को आप हर एंगल से देखने में सक्षम होंगे. कंपनी के द्वारा यह फीचर पिछले साल वेब पर रोल आउट किया था. बाद में यह फीचर एप्लीकेशन में जोड़ दिया गया है. अगर आपको 360 डिग्री व्यू के फोटो फीचर को कुछ इस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. तो चलिए कुछ नया सीखते है. -सबसे पहले आपने फेसबुक एप्प को ओपन करें, मौजूदा 360 फोटो ऑप्शन पर जाये. -ऊपर की और दिए न्यूज़ फीड ऑप्शन में स्थित स्टेटस अपडेट कर सकते है. -ऊपर दिए गए ब्लू बटन पर टेप करते हुए स्टेप फॉलो करते हुए खत्म करें. -इसके बाद यह प्रोसेस तब तक चलता है जब तक की आप पैनोरमा को पूरा नहीं कर लेते. -फोटो शेयर करने के लिए starting view को सेलेक्ट करें और फोटो को शेयर कर दे. नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर. Google ने प्लेस्टोर से हटाई 500 एप्प, हुआ कुछ ऐसा करे इन शर्तो को पूरा और यहाँ से ले जाये फ्री 4GB इंटरनेट डाटा जमा करवाओ अपना डाटा इंटेक्स के Databack एप्प में आपका दिल जीत लेगा 'फेसबुक' का यह नया फीचर..