अगर आप भी अपने चेहरे की खूबसूरती को बरक़रार रखना चाहती है तो आज हम आपको एक एेसा ही मास्क बताने जा रहे हैं जिससे आपका चेहरा साफ,चमकता हुआ और दाग-धब्बे रहित हो जाएगा. फेस पैक के लिए जरूरी सामान 1 टीस्पून हल्दी,1/2 टीस्पून ग्लिसरीन,1/2 टीस्पून नींबू का रस,1/2 टीस्पून नारियल का तेल ,1 टीस्पून कच्चा दूध बनाने और लगाने की विधि एक बाउल में सभी चीजों को अच्छे मिलाएं. इसको चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से धो लें. फिर एक ब्रश की सहायता से अपने चेहरे पर और गर्दन पर इस पैक को 15 मिनट के लिए लगाएं. 15 मिनट के बाद इसे 1 मिनट के लिए स्क्रब करें और फिर गीले कपड़े से चेहरा साफ कर लें. फिर आप ठंडें पानी से चेहरा धो लें. इस पैक के लगातार प्रयोग करने से आपका चेहरा काले दाग-धब्बों से रहित होकर चमकने लगेगा. आप इस पैक को सिर्फ रात के समय ही लगाएं क्योंकि इसमें हल्दी होने के कारण फेस पर हल्की पीली रंगत आती है. इसलिए इसे आप तभी ट्राई करें जब आपको कहीं बाहर न जाना हो. चिरोंजी के फेस पैक से निखारे अपनी त्वचा ये है पुरुषो के लिए खास फेस पैक चन्दन और गुलाबजल से सुलझाए अपने चेहरे से झाइयो की समस्या को