कभी कभी अचानक से आये हार्मोन में बदलाव के कारन लोगों के बाल झड़ने लगते हैं. ऐसे में लोग अपने बालो को झड़ने से बचाने के लिए कई हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इन हेयर प्रोडक्ट्स में बहुत सारे केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जिसके कारन आपके बाल और ज़्यादा झड़ने लगते है. ऐसे में आप इन हेयर प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने की जगह हमारे द्वारा बताये गए उपायों को अपनाये.इन उपायों की मदद से आपके बाल बहुत जल्दी ही झड़ना बंद हो जायेगे. सामग्री 1 प्याज का रस, 5 लहसुन की कलियां, 1 अंडे की जर्दी विधि इसे बनाने के लिए सबसे पहले लहसुन को अच्छे से छिलकर साफ़ कर ले. अब इन छिले हुए लहसुन को बारीक़ बारीक़ काट ले. अब इन कटे हुए लहसुन में प्याज के रस को मिला दे. प्याज और लहसुन को मिलाने के बाद इसमें अंडे को फोड़ कर उसका पीला भाग डालकर अच्छे से मिलाये. आपका पेस्ट तैयार है. अब इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों पर अच्छे से लगाएं. जब ये अच्छे से सूख जाये तो इसे हलके गर्म पानी की सहायता से धो ले. हफ्ते में दो बार इस उपाय को करने से कुछ ही दिनों में आपके बाल झड़ना बंद हो जायेगे. होम मेड आयल से बनाये अपने बालो को लम्बा और घना बालो को झड़ने से बचाता है बादाम अदरक के इस्तेमाल से रोके अपने बालो का झड़ना