सांवली रंगत को गोरा बनाते है टमाटर और हल्दी

हर लड़की हमेशा सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है, वो हमेशा यही चाहती है की उसकी स्किन हमेशा साफ और दमकती रहे, कई लड़कियों की स्किन सांवली होती है जिसे दूर करने के लिए वो बहुत  सारे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है. पर स्किन पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से इनका असर ज़्यादा देर तक नहीं रहता है और थोड़ी देर के बाद स्किन फिर से अपना पुराना रूप ले लेती है और इनके इस्तेमाल से स्किन पर बहुत सारे साइड इफेक्ट्स भी हो सकते है, इसलिए अगर आप अपनी स्किन के सांवलेपन को परमानेंट तरीके से हटाना चाहते है तो इसके लिए आज हम आपके लिए एक बहुत ही नेचुरल तरीका लेकर आये है,  जिससे आप बिना किसी ब्यूटी प्रोडक्ट के इस्तेमाल से अपने सांवलेपन को हमेशा के लिए दूर कर सकती है,

टमाटर का सेवन हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, पर सेहत के साथ साथ ये  हमारी ब्यूटी को भी बहुत सारे लाभ पहुंचाने का काम करता है, टमाटर में भरपूर मात्रा में विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते है जो स्किन के रंग को साफ़ करने का काम करते है, इसके अलावा हल्दी का इस्तेमाल तो प्राचीन समय से ही स्किन की सुंदरता को निखारने के लिए किया जाता रहा है, हल्दी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते है, जिसके कारण इसके इस्तेमाल से स्किन का रंग साफ़ होता है,

इन दोनों को स्किन पर इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक टमाटर को बीच से काट दे, अब एक कटोरे में थोड़ी सी हल्दी ले ले, अब टमाटर के एक टुकड़े को हल्दी में डूबा ले, अब इस हल्दी लगे टमाटर के टुकड़े से अपने चेहरे की हलके हाथो से मालिश करे, थोड़ी देर तक टमाटर और हल्दी से चेहरे की मसाज करने के बाद अपने चेहरे को ठन्डे पानी से को धो दे, लगातार कुछ दिनों तक इनके इस्तेमाल से आपकी  सांवली रंगत गोरे रंग में बदल  जाएगी,

 

दूध के इस्तेमाल से पाए खूबसूरत और बेदाग त्वचा

डार्क स्किन की दुल्हन के लहंगे के लिए बेस्ट है ये कलर

बालो में मेहँदी के इस्तेमाल से दूर हो जाती है डैंड्रफ की समस्या

 

Related News