हमारे धर्मशास्त्रों में हल्दी का पीला रंग शुभता का प्रतीक माना गया है. हल्दी में कई तरह के दैवीय गुण मौजूद होते हैं जो घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का काम करते है.हल्दी तीन रंगो की होती है . पीली,नारंगी, काली. आज हम आपको इन तीनों रंग की हल्दी का प्रयोग करने के तरीको के बारे में बताने जा रहे है. 1-अगर आप लगातार धन से जुडी दिक्कतों का सामना कर रहे है तो इसे दूर करने के लिए शुक्रवार के दिन एक चांदी की डिब्बी में काली हल्दी,नागकेसर और सिन्दूर रखे,अब इस डिब्बी को माँ लक्ष्मी के चरणों में रख दे.अब इस डिब्बी को अपनी तिजोरी में रख दे,ऐसा करने से आपकी तिजोरी हमेशा पैसो से भरी रहेगी. 2-कुंडली में मंगल दोष होने पर नियमित रूप से कच्ची हल्दी को घिस कर नाभि पर लगाने से मंगल दोष दूर हो जाता है. 3-अगर किसी कन्या के विवाह में अड़चन आ रही है तो हल्दी के इस्तेमाल से समस्या दूर हो सकती है.विवाह में आ रही अड़चन को दूर करने के लिए पीली हल्दी को नहाने के पानी में मिलकर स्नान करने से जल्दी विवाह हो जाता है.इसके अलावा हल्दी के जल से सूर्यदेव को अर्ध्य देने से भी विवाह में आ रही सारी रुकावट दूर हो जाती है. गुरुवार के दिन करे ये खास उपाय पाए सावन के महीने में शिवजी की कृपा केक्टस भी बन सकता है सफलता का कारण