फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए करे वैसलीन का इस्तेमाल

वैसलीन हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है.वैसलीन स्किन की ड्राईनेस को  दूर करने के साथ स्किन को माश्चराइज भी रखता हैं. स्किन के लिए वैसलीन के और भी बहुत सारे फायदे है जो हमारी स्किन को कई तरीको से लाभ पहुंचाने का काम करते है.

1-अगर आपको किसी लिपस्टिक का रंग पसंद नहीं है तो उस लिपस्टिक का रंग बदलने के लिए उस लिपस्टिक में थोड़ा सी वैसलीन लगा लें. इस लिपस्टिक को होठ पर लगाने से होंठ भी मुलायम रहते है और आपकी पसंद का रंग भी बना रहेगा. यह आप के लिए एक अच्छा लिपबाम भी बन सकता है.

2-सेंधा नमक में थोड़ी वैसलीन मिलाकर चेहरे और स्किन के दूसरे हिस्सों पर मसाज करने से स्किन पर मौजूद डेड स्किन निकल जाती है.इसका प्रयोग करने से चेहरा कोमल होता है और दमकने लगता है.

3-एड़ियों के फट जाने पर वैसलीन में गुलाब जल और नींबू का रस मिलाकर अपनी फटी एड़ियों और हाथों पर लगाये ऐसा करने से कुछ है समय में आप की फटी ठीक हो जाएगी.

4-अपने शरीर को खुशबूदार बनाने के लिए वैसलीन का इस्तेमाल किया जा सकता है. शरीर पर परफ्यूम लगानने की जगह वैसलीन का इस्तेमाल करने से देर तक खुशबू बनी रहती है.

इन तरीको से शांत करे रेज़र से होने वाली खुजली और जलन को

नेचुरल क्लीन्ज़र से करे अपने चेहरे की सफाई

खुजली से आराम दिलाते है पान के पत्ते

 

Related News