दुनिया की सबसे बड़ी दिग्गज इंसटैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प लगातार अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर लेकर आती रहती है. जिसमे यूज़र्स की सुविधा के अनुसार नए फीचर्स पेश किये जाते है. इंसटैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल मेसेंजर के अलावा वॉइस कालिंग और विडियो कालिंग में भी किया जाता है, वही इसमें फोटो शेयरिंग, चैटिंग, टेक्स्ट मैसेजिस, डाक्यूमेंट्स, पीडीएफ फाइल्स, जिफ इमेजे, विडियो आदि शेयरिंग जेसे काम किये जाते है. किन्तु इसमें आप बोल्ड टेक्स्ट मैसेज भी भेज सकते है. हम आपको बता रहे है कुछ टिप्स जिसके द्वारा आप टेक्स्ट मैसेज को बदल सकते सकते है.टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए स्टार चिह्न का प्रयोग (*Hello*) कर सकते हो, जिससे यह बोल्ड हो जायेगा. टैक्स्ट को इटैलिक करने के लिए अंडरस्कोर चिह्न (_Hello_)का प्रयोग कर सकते हो. इसके साथ टैक्स्ट को स्ट्राइक करने के लिए टिलड चिह्न (~Hello ~) का प्रयोग कर सकते हो. सुरक्षा को लेकर whatsapp ने दिया यह नया फीचर WhatsApp के इस नए फीचर के कारण बढ़ सकती है आपकी परेशानी WhatsApp स्टेटस पर भी कर सकेंगे रिप्लाय, जल्दी आने वाला है यह फीचर