लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद जिले स्थित मोदीनगर में एक दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आ रही है। हापुड़ मार्ग पर यूटर्न लेते वक़्त स्कूल बस कॉलोनी के गेट से टकरा गई और उसी वक़्त बस की खिड़की से सिर निकालकर उल्टी कर रहे एक छात्र का सिर गेट से टकरा गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दयावती पब्लिक स्कूल की बस से हुए हादसे के बाद परिजनों ने जमकर बवाल मचाया। पुलिस ने प्रधानाचार्य को हिरासत में ले लिया है। खबर लिखे जाने तक बवाल जारी है। नगर की सूरत सिटी कालोनी के रहने वाले नितिन भारद्वाज अपनी पत्नी नेहा पुत्र अनुराग व पुत्री अंजली के साथ रहते हैं। उनका 11 वर्षीय पुत्र अनुराग भारद्वाज मोदीनगर हापुड़ मार्ग स्थित दयावती पब्लिक स्कूल में कक्षा चार में पढता था। अनुराग भारद्वाज स्कूल की बस से ही से ही आना जाना करता था। बुधवार सुबह 7 बजे के लगभग अनुराग स्कूल जाने के लिए बस में बैठा था। जब बस हापुड़ मार्ग पर पहुंची तो अचानक अनुराग को उल्टी आनी शुरू हो गई। इसके बाद अनुराग खिड़की से मुंह बाहर निकालकर उल्टी करने लगा। इसी दौरान ड्राइवर ने मोदीपुर पुलिस चौकी के सामने से स्कूल की तरफ जाने वाले मार्ग की बस मोड़ दी। जैसे ही बस मोड़ी तो छात्र सिर गेट की दीवार से जा टकराया। सिर लगते ही छात्र की वहीं पर ही मौत हो गई। 'पंडिताई करने वाले रमन झा की दूकान सबसे पहले तोड़ी गई..', जहांगीरपुरी हिंसा में थम गया बुलडोज़र सरकार ने नागालैंड में तीन उग्रवादी समूहों के साथ संघर्ष विराम समझौते को बढ़ाया WHO चीफ को पीएम मोदी ने दिया नया 'तुलसी भाई' नाम, टेड्रोस घेब्रेयसस की गुजराती सुन खुश हुए PM