लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बुलडोजर का खुमार अधिकारियों के सिर चढ़कर बोल रहा है और अब अधिकारी बुलडोजर के साथ तस्वीर लगाकर सोशल मीडिया में स्टेट्स भी डालने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला हमीरपुर जिले से प्रकाश में आया है, जहां नायाब तहसीलदार (मजिस्ट्रेट) रमेश सचान ने बुलडोजर के साथ फोटो साझा करते हुए लिखा कि, 'ये हम हैं, ये हमारी कार है और हमारी पार्टी हो रही है.' नायाब तहसीलदार रमेश सचान का यह स्टेट्स जिले भर में सुर्ख़ियों में बना हुआ है. दरअसल, कल यानी 20 अप्रैल को हमीरपुर जिले के कुरारा थाने के अंतर्गत आने वाले पतारा गांव में रहने वाले कुख्यात गैंगस्तर रोहित यादव की बेशकीमती अवैध जमीन पर पुलिस और प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. जमीन पर बने निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया. इस बुलडोजर अभियान में नायाब तहसीलदार रमेश सचान भी उपस्थित थे. उन्होंने बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई को अपने मोबाइल में कैद करने के बाद स्टेट्स लगा लिया. उन्होंने पहली तस्वीर में कैप्शन लिखा कि, 'ये हम हैं, ये हमारी कार है' और दूसरी तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि, 'ये हमारी पार्टी हो रही है.' इस मामले में जब मीडिया ने नायाब तहसीलदार (मजिस्ट्रेट) रमेश सचान से बात करनी चाही, तो उन्होंने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में होने की बात कहते हुए बाद में बात करने ले लिए कह दिया. *Koo App ने शुरू किया 'भारत की आध्यात्मिक यात्रा' अभियान, मंदिरों और भक्तों को डिजिटल रूप से जोड़ने की कोशिश जहांगीरपुरी हिंसा: बुलडोज़र की कार्रवाई रुकने के बाद भी हिन्दुओं ने खुद हटाया मंदिर का अवैध गेट गाजियाबाद में बगैर मानकों के दौड़ रहीं 40% स्कूल बस, हो सकते हैं बड़े हादसे