हिन्दू लड़की को बीच बाज़ार से उठा ले गए अनवर और सरवर, जबरन निकाह कर पीड़िता को मुस्लिम बनाने की कोशिश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक हिंदू लड़की को किडनैप कर उससे जबरन निकाह करने की कोशिश और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपितों की शिनाख्त दो भाई अनवर और सरवर के रूप में हुई है। 21 अप्रैल 2022 की इस घटना में इनके परिवार के दो अन्य लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं। घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़िता कपड़े खरीदने बाजार गई हुई थी। रास्ते से उसे अनवर और सरवर ने किन्डप कर लिया। 

आरोपी, पीड़िता का धर्म परिवर्तन करवाने की फ़िराक़ में थे। मगर, इसी बीच पीड़िता के परिवार वाले उसे तलाशते हुए उस मजार तक पहुँच गए, जहाँ पीड़िता को किडनैप कर ले जाया गया था। लड़की के परिवार वालों को देख आरोपित उसे छोड़ कर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी VHP नेताओं को हुई तो वे थाने पहुँचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की। पीड़िता ने मीडिया को बताया है कि, 'मैं गुरुवार (21 अप्रैल 2022) को सुबह करीब 10 बजे घर से बाजार के लिए रवाना हुई थी। अचानक ही अनवर और सरवर नाम के 2 भाइयों ने मुझे जबरन बाइक पर बिठा लिया। मेरे मुँह पर दुपट्टा डाल दिया। मुझे रास्ते भर चुप रहने के लिए धमकाया। 

पीड़िता ने बताया कि, आरोपियों ने उसे धमकी दी कि तुझे और तेरे परिवार को खत्म कर देंगे। सरवर निकाह कर मुस्लिम बन जाने का दबाव बना रहा था। वे मुझे करीब 8 किलोमीटर दूर ले गए थे। मगर मेरे भाई को आता देख मुझे छोड़कर फरार हो गए। मुझे बाद में पता चला कि अनवर और सरवर के पीछे उनके अब्बा और उनकी बहन भी थी जो इस घटना में उनकी मदद कर रहे थे।' पीड़िता ने बताया कि, 'जब मैंने इस घटना की शिकायत स्थानीय थाने में की तो उन्होंने मेरी शिकायत दर्ज नहीं की। मेरे ही सामने मेरी शिकायत के 4 पन्ने थानेदार संगम लाल प्रजापति ने फाड़ डाले। मुझ पर धर्म परिवर्तन के बनाए दबाव की शिकायत थाने वाले नहीं लिख रहे थे। स्थानीय चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार मौर्या मुझ से ही आरोपितों को पकड़ कर लाने के लिए कह रहे हैं। भला मैं कैसे पकड़ सकती हूँ उन्हें? अभी हमें पता चला है कि अनवर और सरवर के पिता लालू को हिरासत में लिया गया है।'

वहीं, मीडिया से बात करते हुए विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के जिलाध्यक्ष डॉ. विजय शंकर मिश्र ने कहा कि, 'पीड़ित परिवार बेहद डरा हुआ था। लड़की ने आरोपितों को काफी दबंग परिवार का बताया है। हम सभी ने उस परिवार को हिम्मत बंधाई। पहले तो पुलिस ने इस मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया। आरोपितों पर हल्की धाराओं में मामले दर्ज करने की तैयारी थी। मगर जब हम सभी ने इसका संज्ञान लिया तो मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने अपनी गलती मानी और उचित धाराओं में कार्रवाई का आश्वासन दिया।'

'खेत में अश्लील वीडियो दिखाकर किया यौन शोषण...', डॉक्टर के सामने 8 वर्षीय बच्ची ने बयां किया दर्द

थाने में दर्ज करवाई रेप की शिकायत, लेकिन पुलिस ने नहीं दिया ध्यान, फिर ऐसे गिरफ्तार हुआ अपराधी

पुलिस चौकी के सामने से युवती को किडनैप कर ले गया रियाज़, छेड़खानी और अपहरण में पहले भी जा चुका है जेल

 

Related News