लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पास आते ही सियासी उठापटक का सिलसिला तेज हो गया है. इसके साथ ही पार्टी बदलना और पार्टियों का गठबंधन का दौर भी शुरू हो गया है. बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने गठबंधन का ऐलान कर दिया है. सपा मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और सुभसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने बैठक करने के बाद गठबंधन का ऐलान किया. इसी के साथ यह भी तय हो गया है कि सुभासपा और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के बीच गठबंधन नहीं होगा. बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में ओपी राजभर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन किया था. समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा गया, 'वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग की लड़ाई समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेंगे. सपा और सुभासपा आए साथ, यूपी में भाजपा साफ!' वहीं, सपा के साथ गठबंधन के बाद ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'अबकी बार, भाजपा साफ़! समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर आए साथ. दलितों, पिछड़ों अल्पसंख्यकों के साथ सभी वर्गों को धोखा देने वाली भाजपा सरकार के दिन हैं बचे चार. मा. पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के सुप्रीमो आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी से शिष्टाचार मुलाकात की.' यूपी फतह की तैयारी में भाजपा, आज काशी में पार्टी नेताओं की बड़ी बैठक आगरा जा रहीं प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने रोका, पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला ‘हर राष्ट्रवादी के लिए भाजपा के दरवाजे खुले.., कैप्टन संघ गठबंधन पर बोले दुष्यंत गौतम