चुनावी रंजिश के चलते दो गुटों में मारपीट, लाठी-डंडों के साथ हुई फायरिंग

बस्ती:  उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।  इसी क्रम में बस्ती जिले में प्रधानी के चुनाव को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस विवाद के बीच वहां राउंड फायरिंग भी हुई. विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, किन्तु दोनों पक्ष इतने उग्र हो गए कि पुलिस विवाद निपटाने की जगह अपनी जान बचाने में लग गई. 

इसके बाद स्थिति और अधिक बिगड़ गई. इस घटना में लगभग 6-7 लोग घायल हो गए हैं, हालांकि गोली लगने से कोई जख्मी नहीं हुआ है. SP रविंद्र कुमार सिंह ने मीडिया को मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों पक्षों में पहले से ही चुनावी रंजिश चल रही थी. दो दिन पहले भी दोनों पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ था. जिसके बाद थाने में इन्हें समझा कर वापस लौटा दिया था. 

जिसके बाद गुरुवार को इनके बीच जमकर झगड़ा हुआ. जिसमे दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां भांजी और गोलीबारी भी की. घटनास्थल पर मौजूद कई गाड़ियों के शीशे भी टूट गए.  बताया जा रहा है कि पिछली बार भी दोनों पक्ष पुलिस के सामने ही मारपीट करने पर आमादा थे, इसके बाद भी पुलिस ने कार्रवाई ना करते हुए उन्हें समझा कर घर भेज दिया था. 

प्याज़-टमाटर के बाद अब दाल ने दिखाए तेवर, कीमतों में भारी उछाल

UNSC में फिर औंधे मुंह गिरा पाक, कर रहा था भारत को बदनाम करने की कोशिश

एरिक्सन मामला: आखिर क्यों मुकेश अंबानी ने नहीं की थी अनिल अंबानी की वित्तीय सहायता?

Related News