गोरखपुर: एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकारी गाड़ियों से लाल व नीली बत्ती हटाकर वीआईपी संस्कृति को समाप्त करने की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ उसके ही मंत्री अपने अर्दली से सैंडिल साफ कराकर अपने वीआईपी होने का दम्भ दिखा रहे हैं. दरअसल, गुरुवार को राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री व कुशीनगर के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, कुशीनगर के बुद्ध पीजी कालेज के पौधरोपण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे थे. नेशनल हेराल्ड: केंद्र ने कोर्ट से कहा-22 नवंबर तक नहीं खाली कराएंगे हाउस इस दौरान उनके सैंडिल पर धूल व कुछ धब्बा लग गया तो उनके अर्दली ने अपनी जेब से लाल रुमाल निकलकर उसे उसे साफ किया. तस्वीर में मंत्री बड़े इत्मिनान से अर्दली व कार्यकर्ता से सैंडिल साफ कराते दिखाई दे रहे हैं, उनको इसका थोड़ा भी इल्म नहीं है कि सरेआम सैंडिल साफ करने पर क्या विवाद मचेगा. नरेंद्र मोदी का दोबारा पीएम बनना देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर : इंफोसिस प्रमुख नारायण मूर्ति जब मंत्री से अर्दली द्वारा सैंडिल साफ कराने के बारे में पूछा गया तो वे पहले अटके और फ‍िर पूरी तरह से अनजान बन गए, जब तक वे इसका जवाब देते कि उनके साथ मौजूद कार्यक्रम आयोजक ने कहा कि मंत्री ने लाल रुमाल से खुद सैंडिल साफ की है, अर्दली या कार्यकर्ता ने नहीं. इस पर मंत्री ने भी हाँ में सिर हिला दिया, जबकि तस्वीर में साफ़ दिखाई दे रहा है कि अर्दली मंत्री की संदल साफ़ कर रहा है. खबरें और भी:- विवादों में नाम आने के बाद अशोक चावला ने दिया यस बैंक के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से इस्तीफा IDBI बैंक को हुआ 3,602 करोड़ रुपये का घाटा, 8 तिमाही से लगातार हो रहा नुकसान नेशनल हेराल्ड मामला: किसके कब्ज़े में रहेगा परिसर, आज सुनवाई करेगा दिल्ली हाई कोर्ट