उत्तरप्रदेश: देवरिया शेल्टर होम से फर्जी कागजों पर तीन बच्चों को भेजा फ्रांस और स्पेन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के देवरिया स्थित बाल गृह से एक बच्चा और दो बच्चियों को फर्जी कागजातों पर इस वर्ष फरवरी में स्पेन और फ्रांस भेजा गया था। यहां बता दें कि चार वर्ष के अनाथ बच्चे अरविंद को स्पेन के बार्सिलोना की मार्ता ग्वाश को गोद दे दिया गया। वहीं दो बहनों सकीना 9 और शमीमा 7 को फ्रेंच दंपती ब्रुनो बर्नार्ड रेमंड एवं मैरी सिलीन मार्थे को गोद दिया गया।

अमृतसर: हाई अलर्ट होने के बाद भी अज्ञात युवक ने आप नेता को मारी गोली

बता दें कि इस बाल गृह पर बच्चों के साथ कथित दुर्व्यवहार और उनकी तस्करी करने का आरोप लगने के बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है। यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की जांच में बच्चों को विदेश भेजे जाने का मामला सामने आया है। एसआईटी ने इलहाबाद हाई कोर्ट में चार्जशीट पेश की है, जिसमें कहा गया है कि फरवरी में फर्जी कागजाद पर विदेशियों ने तीन बच्चों को गोद लिया।

रोहतांग सुरंग को पैदल पार कर रहीं दो महिलाएं रास्ते में हुई बेहोश

गौरतलब है कि पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत अतिरिक्त धाराओं के साथ-साथ जालसाजी, आपराधिक षडयंत्र और मानव तस्करी के आरोप लगाए हैं। वहीं इस मामले में मां विंध्यवासिनी महिला एवं बालिका संरक्षण गृह की संचालक गिरिजा त्रिपाठी, उनके पति मोहन त्रिपाठी, उनके दामाद संजीव और बेटी कंचनलता के अलावा डॉक्टर योगेंद्र कुमार दुबे, नर्स हयात अफरोज और बाल गृह का एक कर्मचारी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है।

खबरें और भी 

सीरियल रेपिस्ट को पुलिस ने किया ​गिरफ्तार, बनाता था छोटी बच्चियों को अपना शिकार

देश में 74 हजार करोड़ की स्वच्छता परियोजनाओं को केंद्र की मिली हरी झंडी

एक से चार तक होगा राम मंदिर के लिए अयोध्या में अश्वमेघ यज्ञ

Related News