आगरा: चाहरदीवारी के अंदर बंद महिलाओं पर किस कदर अत्याचार हो रहे हैं, अब वे बातें परत दर परत सामने आ रही हैं। तीन तलाक पर मुस्लिम वीमेन प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज-धारा यू-एस-4 कानून बनने के बाद विशेष तौर पर मुस्लिम महिलाएं अपने साथ हो रही ज्यादतियों पर खुलकर बोल रही हैं। एक ऐसा ही मामला शनिवार को यूपी के फ़िरोज़ाबाद से सामने आया है। तीन तलाक पर कानून बनने के बाद फीरोजाबाद में इसका एक मामला थाने पहुंचा, जिसने सभी को सोचने पर विवश कर दिया है। सुहागनगरी के थाना लाइन पार क्षेत्र में नई आबादी की रहने वाली एक महिला आज सुबह 8:30 बजे थाने पहुंची। महिला ने कहा कि वह 10 बच्चों की मां है और उसके निकाह को 25 बरस बीत चुके हैं। शुक्रवार रात पति संबंध बनाने के लिए जबरदस्ती कर रहा था। जब उसने इसका विरोध किया तो शौहर ने तीन बार तलाक तलाक तलाक कह दिया। महिला ने कहा कि इसके बाद वह घर से चला गया और सुबह तक वापस नहीं लौटा। पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दी है। महिला ने कहा कि 'थाने में इंस्‍पेक्‍टर नहीं मिले हैं, मैं पति से छुटकारा चाहती हूं। मैंने मामला दर्ज कराने के लिए शिकायत दे दी है।' अब देख लेने की धमकी देना पड़ेगा महंगा, हो सकती है सात साल की जेल लड़के की छेड़छाड़ से परेशान होकर लड़की बनी दुर्गा और कर दी धुलाई 17 साल की लड़की संग 6 लड़कों ने किया गैंगरेप, आरोपियों में शामिल रहे सगे भाई