अब मुख़्तार की पत्नी और बेटों की ग़ज़ल होटल पर चलेगा बुलडोज़र, योगी सरकार का आदेश जारी

गाजीपुर: बाहुबली MLA मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा व उसके दोनों बेटों अब्बास और उमर के नाम से चल रही गजल होटल पर जल्द ही गाजीपुर प्रशासन बुलडोजर चलाने वाला है. बीते गुरुवार को गाजीपुर SDM कोर्ट ने गजल होटल के गैर कानूनी निर्माण वाले हिस्से को ढहने का आदेश दे दिया. SDM सदर कोर्ट में दाखिल प्रार्थनापत्र पर सुनवाई के बाद अदालत ने यह फैसला लिया है. 

SDM कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटों को एक हफ्ते की मोहलत देकर होटल के अवैध हिस्से को ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं. यदि मुख्तार के परिवार ने 7 दिनों में अपने होटल के गैर कानूनी निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं की तो प्रशासन बुलडोजर चला देगा. साथ ही गजल होटल के अवैध हिस्से को तोड़ने में जो लागत आएगी, उसका भुगतान भी मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटों को ही करना होगा. 

विगत 25 जून को गाजीपुर सदर SDM प्रभास कुमार ने महुआबाग स्थित गजल होटल के जमीन की नपाई कराई थी. इसमें ढेर सारी अनियमितता मिली थीं. होटल के नक्शे को भी SDM ने रद्द करते हुए मुख्तार की पत्नी आफसा और दोनों बेटों समेत 12 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. होटल के जमीन की रजिस्ट्री भी नकली पाई गई थी. नक्शे को दो बार में पास कराया गया था, जो अवैध है. 

लगातार 13वें साल देश के सबसे रईस शख्स बने मुकेश अंबानी, Forbes ने जारी की सूची

जापान निवासियों को सिंगापुर सहित 12 देशों की यात्रा की मिली अनुमति

जानिए इक्विटी म्यूचुअल फंड में वरिष्ठ नागरिकों को कैसे करना चाहिए निवेश

 

Related News