उत्तर प्रदेश सरकार निवेशकों को घर दिलाने के लिए उठाएगी बड़े कदम

नोएडा. उत्तर प्रदेश के एनसीआर की आवासीय योजना में निवेश करने वाले घर खरीदारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की है. मुख्यमंत्री से मिलने वाले निवेशकों में जेपी के विश टाउन प्रोजेक्ट में निवेश करने वालो का एक समूह भी शामिल था. जिसके तहत मुख्यमंत्री ने निवेशकों को बड़ी राहत देते हुए तीन बड़ी राहत दी.

राज्य में रियल एस्टेट एक्ट को उसी स्वरूप में लागु किया जाएगा. नोएडा अथॉरिटी में विशेष शिकायत के लिए ब्रांच बनाई जाएगी. बिल्डरों और खरीदारों के बीच लगातार बनी समस्या का आने वाले तीन महीने में गंभीरता से जाँच किया जाएगा.

निवेशकों का मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात के बाद कहना है उन्हें मुख्यमंत्री के आश्वासन से बहुत राहत मिली है. इस मुलाकात के बाद घर खरीदारों ने कहा कि उनका नजरिया हमारे पक्ष में है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी का आश्वासन किया कि उत्तर प्रदेश सरकार मामले में दखल देकर अपार्टमेंट्स कके निर्माण के हर कदम को सुनिश्चित करेगी.

ये भी पढ़े 

शौहर ने दोस्तों के साथ सम्बन्ध न बनाने पर बीवी को दिया तलाक़

योगी सरकार ने की गैर जरुरी सरकारी छुट्टियों की 'छुट्टी'

यूपी में फिर मंचित होंगी राम लीलाएं, सीएम योगी ने दिए निर्देश

Related News