लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कई जिलों के जेल को हाईटेक बनाने के लिए शासनको प्रस्ताव भेजा जा रहा है. इस प्रपोजल में जेल को तिहाड़ के तर्ज पर हाईटेक बनाने के लिए कई सारे बिंदुओं का उल्लेख किया जाएगा. कई सारे नए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल जेलों को हाईटेक बनाने के लिए किया जाएगा. पहले चरण में उत्तर प्रदेश के पांच जेल को चयनित किया गया है. जेल विभाग के पास इन जेलों को हाईटेक करने के लिए 13 करोड़ का बजट मौजूद है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के जेलों में सुरक्षा व्यवस्था और खामियों को लेकर लगातार उठ रहे सवाल के मद्देनज़र यह काफी सख्त कदम के तौर पर देखा जा रहा है. DG जेल आनंद कुमार ने कहा कि विभाग के पास इन जेलों को हाईटेक करने के लिए 13 करोड़ का बजट मौजूद है. इसका एक प्रस्ताव बनाया जा रहा हैं, जिसे शासन को प्रेषित किया जाएगा और शासन से मंजूरी के बाद इसमें परिवर्तन शुरू हो जाएंगे. पहले चरण में हमने 5 जेल को चयनित किया है जो उत्तर प्रदेश के चार कोनों पर स्थित हैं. एक केंद्र में लखनऊ है और बाकी ईस्ट वेस्ट नार्थ साउथ में है. जेल में नकारात्मक मानसिकता को दूर करने के लिए रेडियो स्टेशन की भी शुरुआत की गई है. जिसका संचालन पूरी तरह से जेल के कैदियों के द्वारा किया जा रहा है. ये रेडियो स्टेशन मैनपुरी, आगरा, एटा, बिजनौर, गाजियाबाद, नोएडा, गोरखपुर जेल में शुरू किए गए हैं . इस दिग्गज खिलाड़ी को इंडिया ए और अंडर 19 टीम के मुख्य कोच के पद से हटाया गया आरबीआई के रिपोर्ट में खुलासा, देश में बढ़ रही है बैंकफ्रॉड की घटनाएं बेरोजगारी के कारण लोग नहीं चुका पा रहे लोन, बैंकों को हो रहा नुकसान