नई दिल्ली: अग्निपथ योजना को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन दिन ब दिन हिंसक होता जा रहा है। विरोध प्रदर्शन करने वाले लोग पथराव कर रहे हैं और वाहनों को आग लगा रहे हैं। जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित बरगुदर पुल व लाला बाजार के बीच सवा घंटे तक दो सौ से ज्यादा युवकों ने जमकर हंगामा किया। सड़क पर लाठी डंडा लेकर उतरे इन युवाओं ने रोडवेज की चार बसों में तोड़फोड़ मचा दी। एक सब इंस्पेक्टर के बुलेट व कोबरा की एक अपाची बाइक को आग लगा दी। पुलिस वालों पर पत्थरबाज़ी की। जिसमें थानाध्यक्ष सिकरारा विवेक तिवारी, सिपाही अंशुमान यादव सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशू नागपाल, ASP शैलेन्द्र सिंह के साथ PAC के जवानों ने सख्त रुख अख्तियार किया। जिसके कारण उपद्रव करने वाले खेतों के रास्ते भागने में कामयाब रहे। मौके से आधा दर्जन से ज्यादा उपद्रवियों को पकड़ लिया गया। सवा घंटे तक जौनपुर प्रयागराज मार्ग बाधित रहा। आम राहगिर डर के मारे एक पेट्रोल पंप पर खड़े होकर बवाल के शांत होने की प्रतीक्षा करते रहे। साढ़े आठ बजे से शुरू हुआ उपद्रव लगभग सवा दस बजे जाकर शांत हुआ। यूपी वालों को अभी मानसून के लिए करना पड़ेगा इंतज़ार, जानिए कब हैं बारिश के आसार अग्निपथ: अलीगढ़ के उपद्रवियों की तस्वीरें जारी, हिंसा करने वालों को नहीं छोड़ेगी यूपी पुलिस दादा-पोते की वाहन दुर्घटना में हुई मृत्यु