ट्रक से जा टकराई बारातियों से भरी पिकअप, 4 लोगों की दर्दनाक मौत.. 6 घायल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के महरौनी में बारातियों से भरी एक पिकअप व ट्रक की भीषण टक्कर मे चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है और छह गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं। पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने बताया है कि कोतवाली पाली से बृजेन्द्र बुनकर की बारात कोतवाली महरौनी के ग्राम खटोरा की तरफ जा रही थी, इसमें एक पिकअप गाड़ी में दस बारातियों के साथ ही पांच लोग ढोल बजाने वाले सवार थे। 

पुलिस के अनुसार, जब पिकअप रात के वक़्त जब महरौनी ललितपुर मार्ग पर कोतवाली महरौनी अंतर्गत ग्राम सिलावन के पास पहुंची थी, तभी महरौनी की तरफ से आ रहे ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई व पिकप के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार दस लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद सभी घायलों को जिला चिकत्सिालय उपचार के लिए लाया गया। 

अस्पताल में चिकित्सकों ने कस्बा पाली निवासी ढोल बजाने वाले सियाराम वंशकार (35), बराती थाना बार के ग्राम हनुपुरा हीरापुर निवासी कल्याण बुनकर (55) को मृत घोषित कर दिया व गंभीर रूप से जख्मी ग्राम पाली निवासी अंकित (18) बंशकार और दूल्हे के बड़े भाई नरेंद्र बुनकर का साला निवासी थाना नाराहट के ग्राम गदनपुर निवासी दीपक बुनकर (20) को झांसी मेडिकल कॉलेज उपचार हेतु भेजा गया, जिन्होंने झांसी ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

हाईटेक होगी हिंदुस्तान की खेती, पीएम मोदी ने किया 100 'किसान ड्रोन' का उद्घाटन

नई तृणमूल राष्ट्रीय कार्यसमिति की घोषणा ममता द्वारा की गई

महात्मा गाँधी के गुरु थे गोपाल कृष्ण गोखले, जातिवाद और छुआछूत के थे खिलाफ

Related News