राजा ने छोड़ा सपा का साथ, बीजेपी का थामा हाथ

लखनउ :  उत्तर प्रदेश चुनाव के ऐन वक्त पर दल बदल का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके चलते सपा के नेता और पूर्व मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने सपा का साथ छोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया है। राजा के साथ उनकी पत्नी पक्षालिका सिंह भी बीजेपी में शामिल हो गई है। राज्य के बीजेपी नेताओं ने दोनों का स्वागत करते हुये कहा है कि इनके शामिल होने से पार्टी और अधिक मजबूत होगी।

गौरतलब है कि राजा महेन्द्र कभी मुलायम सिंह यादव के खास हुआ करते थे, लेकिन अब उन्होंने बीजेपी में शामिल होकर सपा को तगड़ा झटका दिया है। इधर बीजेपी ने राजा समेत उनकी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने का भी ऐलान किया है।

बताया गया है कि राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजा को आगरा के बाह क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया था, वहीं उनका नाम शिवपाल सिंह यादव की सूची में भी था। दोनो पति पत्नी को बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष कैशवप्रसाद मौर्य ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

बयान पर विपक्ष के निशाने पर आये विज

सपा महासचिव अशोक प्रधान भाजपा में शामिल

Related News