लखनऊ: हनुमान जयंती के पर्व पर दिल्ली के जहाँगीरपुरी में भड़की हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के बरेली के एक मौलाना तौकीर रजा के मुस्लिमों को भड़काने वाले बयान पर यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार के एक मंत्री ने कड़ी चेतावनी दी है। राज्य के कैबनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि जिस किसी ने यह बयान दिया है, उस पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि उसकी सात पुश्तें याद रखेंगी। बता दें कि तौकीर रजा ने धमकी देते हुए कहा था कि जिस दिन मुस्लिम सड़कों पर उतर जाएगा, किसी के कब्जे में नहीं आएगा। दिल्ली के जहाँगीरपुरी में हिंसा के बाद अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई से तिलमिलाए कांग्रेस नेता और बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने कहा था कि जिस दिन मुस्लिम सड़कों पर उतरेगा, किसी के कब्जे में नहीं आएगा। तौकीर रजा ने पीएम मोदी को धृतराष्ट्र बताते हुए कहा था कि अगर उनका यही रवैया रहा तो देश को महाभारत से कोई नहीं बचा सकता। तौकीर रजा ने कहा था कि, 'ईद के बाद इंशाल्लाह हमारी बैठक फाइनल होने वाली है और यदि इस दौरान हुकूमत ने अपने तरीके को सही नहीं किया, एकतरफा कार्रवाई का अमल जारी रखा, तो दिल्ली से ये ऐलान होगा कि हम पूरे देश में जेल भरो आंदोलन करेंगे। उसमें हिंदू-मुस्लिम सभी लोग शामिल होंगे। इसमें प्रत्येक जिले, हर राज्य से देश की एकता में यकीन रखने वाले, खासकर मुस्लिम समाज के लोग शामिल होंगे। क्योंकि जब तुम, हमारे साथ रहना नहीं चाहते, हम कहीं जा नहीं सकते। पाकिस्तान हमें कबूल नहीं करेगा, बांग्लादेश हमें कबूल नहीं करेगा, चीन हमें कबूल नहीं करेगा, हम कहाँ जाएँ?' तौकीर रजा ने कहा था कि, 'सरकार हमारी बात सुनेगी नहीं, हमारी बात मानेगी नहीं, अदालत में अब हमें न्याय की उम्मीद नहीं रही। अदालत से जिस तरह के फैसले आ रहे हैं, मैं देख रहा हूँ कोर्ट की अनदेखी की जा रही है। फैसला ऑन द स्पॉट हो रहा है। मुजरिम और मुलजिम में फर्क होता है। आरोपित और अपराधी में फर्क होता है। तो आरोपित के घर पर बुलडोजर चला देना नाइंसाफी है। इस किस्म की नाइंसाफी, यदि इस हुकूमत में होती रही तो इस देशव्यापी जेल भरो आंदोलन को रोकना सरकार के बस की बात नहीं रहेगी और जिस दिन मुसलमान सड़कों पर आएगा तो वह फिर किसी के कब्जे में नहीं आने वाला है। यह बात समझ ली जाए।' तौकीर रजा ने पीएम मोदी को चेतावनी देते हुए कहा था कि, 'मैं हुकूमत को चेतावनी देता हूँ, खास तौर से नरेंद्र मोदी सरकार को। मैं उनको चेतावनी देता हूँ कि यदि उन्होंने अपने इस तरीके को तुरंत दुरुस्त नहीं किया। तुम देश के प्रधानमंत्री हो, तुम्हारे देश में इस किस्म की बेइमानी हो रही है और तुम खामोश हो, मूकदर्शक बने हुए हो, अंधे और बहरे बने हुए हो। ऐसा लगता है कि तुम महाभारत के धृतराष्ट्र हो।यदि धृतराष्ट्र अंधे और बहरे न बने रहे होते और वो सभी बेईमानी न देख रहे होते और महाभारत न हुई होती और यदि नरेंद्र मोदी धृतराष्ट्र की भूमिका से बाहर नहीं आए तो हिंदुस्तान में भी महाभारत होने से कोई बचा नहीं सकता।' ट्रांसफर रुकवाने के लिए दो शिक्षिकाओं ने 30 स्कूली छात्राओं को बनाया बंधक, पुलिस ने किया रेस्क्यू संघीय समिति ने मुद्रास्फीति से लड़ने के लिए ब्याज दरों को बढ़ाने का सुझाव दिया पंजाब में फीस बढ़ाने के खिलाफ एक्शन शुरू, 720 प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ जांच के आदेश जारी