NCR Recruitment 2019 : उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने एक्ट अपरेंटिस ट्रेनी के विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए विज्ञप्ति निकाली है. उम्मीदवार संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें. बता दें कि रजिट्रेशन का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है. पदों का विवरण : एक्ट अपरेंटिस ट्रेनी कुल पद संख्या: 296 पदों का नाम पदों की संख्या फिटर 60 वेल्डर 10 मशीनिस्ट 10 पेंटर 12 बढ़ई 14 इलेक्ट्रीशियन 90 प्लम्बर 16 ड्राफ्ट्समैन (सिविल) 12 आशुलिपिक (अंग्रेजी) 20 वायरमैन 16 महत्वपू्र्ण तिथि : ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 02 दिसंबर, 2019 ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 10 जनवरी, 2019 (शाम 05:45 बजे तक) चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. शैक्षिक योग्यताएं: इन पदों पर 10वीं पास वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें. ऐसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार संबंधित आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 02 दिसंबर, 2019 से शुरू होकर 10 जनवरी, 2019 (शाम 05:45 बजे तक) तक चलेगी. आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष पदों के अनुसार निर्धारित की गई है. आवेदन के लिए यहां क्लिक करें https://ncr.indianrailways.gov.in/view_section.jsp?fontColor=black&backgroundColor=LIGHTSTEELBLUE&lang=0&id=0,4,1633 RVNL Delhi : लेखाकार के पदों पर वेकन्सी, अनुभवी करें आवेदन CUSAT :तकनीकी सहायक के पदो पर निकली वेकन्सी ,ये है लास्ट डेट Legislative Dept Delhi : तकनीकी सहायक के पदों पर निकली नौकरी, सैलरी 112400 रु