लखनऊ: उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस ने फतेहाबाद टोल पर जब तीन मासूम बच्चों के साथ 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पुलिस के भी होश उड़ गए. गैंग के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वो बच्चों की डिलीवरी करने नेपाल जा रहे थे. नेपाल के दंपतियों ने किराए की कोख के लिए हरियाणा के फरीदाबाद स्थित एक गिरोह से संपर्क किया था. दो महिलाओं ने तीन बच्चों को जन्म दिया. गिरोह के सदस्य शुक्रवार को एक माह के तीन नवजात बच्चों को नेपाल डिलीवर करने जा रहे थे. फतेहाबाद टोल पर पुलिस ने दो गाड़ियों को रोक लिया. जिसके बाद दो महिलाओ सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया गया. देर रात तक उनसे पूछताछ की जा रही थी. SP पूर्वी प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकदमा लिखकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. फतेहाबाद पुलिस को जानकारी मिली कि तीन मासूम बच्चों को बेचने के लिए फरीदाबाद का गिरोह कार से गोरखपुर जा रहा है. पुलिस ने लखनऊ एक्सप्रेस वे के फतेहाबाद टोल पर बैरियर लगा दिए, दोनों गाड़ियां रोक ली गईं. दोनों गाड़ियों के ड्राइवर, दो महिलाओं समेत पांच लोगों को पकड़ा गया. महिलाओं को पूछताछ के लिए महिला थाने लाया गया. पहले तो एक महिला ने यह कहकर भ्रमित किया कि वह बच्चे की सगी मां है और काम से गोरखपुर जा रही थी, किन्तु जिस महिला के कब्जे से दो बच्चे मिले उसने राज खोल दिए. PMC बैंक के ग्राहकों को बड़ा झटका, RBI ने 6 महीने के लिए बढ़ाया प्रतिबन्ध RBI के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को मिली नई जिम्मेदारी, 2018 में दिया था रिज़र्व बैंक से इस्तीफा 14 दिनों में साढ़े सात रुपए महगा हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमत में भी भारी इजाफा