यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बड़े पैमाने पर कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ्तार

प्रयागराज: देश भर में पुलिस अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है, लेकिन फिर भी अपराधी पुलिस को चकमा देने के लिए नए नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है, यूपी के प्रयागराज जिले के घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा हथिगन में कच्ची शराब कई महीनों से बन रही थी, किसी मुखबिर द्वारा घूरपुर थानाध्यक्ष वृन्दावन रॉय को सूचना दिए जाने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

कर्मा चौकी प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह मयहमराही और थानाध्यक्ष वृन्दावन जब हथिगन गांव में पहुंचे, तो कच्ची शराब तैयार कर रहे लोग भागने लगे जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों ओर से नाकाबंदी करके भाग रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर 350 लीटर अवैध कच्ची शराब और 50 कुंटल लहन (महुआ) को दहन किये वही दर्जनों भटियों को नष्ट किया गया। पुलिस ने बताया कि प्रत्येक गड्ढों में तक़रीबन 500 किलो कच्ची शराब तैयार हो रही थी, इसके अलावा बड़े-बड़े मटको एवं प्लास्टिक के जरीकेन में फसलों के बीच मे कच्ची शराब को छिपाकर रखा गया था उसे भी नष्ट कर दिया गया।

वही गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने अपना नाम रिंकू भारतीया पुत्र राकेश भरतिया, राजू श्रीवास्तव पुत्र ननकू श्रीवास्तव, रामनरेश भरतिया पुत्र सजीवन भरतिया निवास हथिगन थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज बताया है,  जिसके बाद घूरपुर पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही करके मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया गया है ।

 

एक महीने पहले अपहृत हुए बच्चे का नहीं मिला कोई सुराग, खौफ के मारे स्कूल नहीं जा रहे छात्र

बांग्लादेश से लाते थे नकली नोटों की खेप, दिल्ली में 7 लाख रुपए की नकदी के साथ एक गिरफ्तार

बेटा नहीं दे पाई पत्नी तो दे दिया तीन तलाक

 

 

Related News