लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर पुलिस वालों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी का तोहफा देने जा रही है. सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार , सरकारी निर्देशों के बाद सप्ताह में एक दिन अवकाश का खाका तैयार किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश के दो जिलों में बतौर पायलट प्रोजेक्ट इस सिस्टम को लागू किया जाएगा. यूपी कि योगी सरकार द्वारा शुरू किए गए इस सिस्टम के अनुसार आगामी 20 अगस्त से पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन का आराम मिलेगा. सरकार ने ये पहल पुलिस को मानसिक और शारीरिक राहत देने के लिए शुरू की है. बतौर पायलट प्रोजेक्ट राज्य के मात्र दो जिलों बाराबंकी और कानपुर नगर में इसकी शुरुआत की जाएगी. इस फैसले से न सिर्फ पुलिसकर्मियों को बल्कि उनके परिवार वालों को भी राहत मिलेगी. पुलिसकर्मी काफी समय से हफ्ते में एक दिन का अवकाश दिए जाने की मांग कर रहे थे. एसपी ने एएसपी को रोस्टर तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी है. यदि दो जिलों में ये प्रयोग कामयाब होता है तो पूरे प्रदेश में सरकार ये सिस्टम लागू कर देगी. 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार : आयुष्मान-विक्की को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, जानिए पूरी लिस्ट असम NRC: 40 लाख लोगों में से कितने जाएंगे बांग्लादेश, फैसले में 22 दिन शेष ! पंजाब विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार किया AAP विधायक एचएस फुलका का इस्तीफा