लखनऊ: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी का शॉर्प शूटर रहा अली शेर मारा गया। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फ़ोर्स (STF) ने बुधवार (27 अक्टूबर 2021) को लखनऊ के मड़ियांव इलाके में एक एनकाउंटर में उसे ढेर कर दिया। उसका साथी कामरान भी इस दौरान मार गिराया गया है । बता दें कि अली शेर पर 1 लाख और कामरान पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एनकाउंटर लखनऊ IIM रोड पर धैला के पास हुआ है। A sharpshooter of the Mukhtar Ansari gang, Ali Sher accused in the murder of a politician, Jeetram Munda, in Ranchi district of Jharkhand got injured with his accomplice in an encounter with the Special Task Force (STF) in Lucknow on Wednesday: Vishal Vikram Singh, ASP STF pic.twitter.com/PEkKbMCg2O — ANI UP (@ANINewsUP) October 27, 2021 यहां अली शेर और कामरान को पुलिस ने घेर कर आत्मसमर्पण करने को कहा। किन्तु बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियॉं चलाईं। कई राउंड फायरिंग के बाद दोनों मार गिराए गए। STF के एडिशनल SP विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक, मारे गए बदमाशों के पास से एक कार्बाइन, दो पिस्टल, एक देसी तमंचा, एक बाइक और भारी मात्रा में कारतूस मिले हैं। पुलिस को इन दोनों द्वारा पुराने लखनऊ में किसी बड़े व्यापारी की हत्या करने की साजिश रचने की सूचना मिली थी। पुलिस ने इनकी लोकेशन मड़ियांव के पास पाई। दोनों को सरेंडर का चांस दिया गया, लेकिन दोनों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों अपराधियों को गोलियाँ लगी। पुलिस ने ही दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहाँ चिकित्सकों ने इन्हे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि अली शेर, झारखंड के राँची में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दलित मोर्चे के जिलाध्यक्ष जीतराम मुंडा की हत्या में भी आरोपित था। मुंडा राज्य के पूर्व सीएम रघुबर दास के करीबी नेताओं में शामिल थे। इसी हमले में एक अन्य भाजपा नेता राजकिशोर साहू जख्मी हो गए थे। यह हत्या 22 सितम्बर 2021 (बुधवार) को की गई थी। मुंडा को बीच चौराहे पर गोलियों से छलनी कर दिया गया था। JK: बारामूला में पुलिस के ADP पर आतंकियों की फायरिंग, एक हाइब्रिड आतंकी ढेर आम आदमी को बड़ा झटका! 120 के पार हुआ पेट्रोल का भाव बाजार बंद: सेंसेक्स में आई इतने अंको की गिरवाट, ये रहा निफ़्टी का हाल